रक्षाबंधन पर्व एक वैराग्य प्रसंग :-
रक्षाबन्धन पर्व क्यों मनाया जाता हैं और कैसे मनाया जाना चाहिए , ये एक अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न है। अगर हम वर्तमान समय में देखते और सुनते है तो हमें पता चलता है कि रक्षाबंधन पर बहिन अपने भाई को रक्षासूत्र बांधती है जिसे राखी भी कहा जाता है और उसका कारण होता है कि बहन राखी बांधते हुए भाई से अपनी जीवन भर रक्षा का वचन लेती है। इसके अलावा इसे धार्मिक पर्व कहकर इस दिन अच्छे-अच्छे पकवान बनाए जाते हैं, अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां बनाई जाती है, इस प्रकार रक्षाबन्धन पर्व मनाया जाता है। किन्तु फिर भी आज मेरे मन में इसके विषय में कुछ प्रश्न उत्पन्न हुए कि ये पर्व क्यों मनाया जाता है, इसके पीछे भाई बहिन के स्नेह की क्या कथा है ये जानने की मुझे अति जिज्ञासा हुई। इसलिए अन्य मत में मैंने पता किया, अन्य मत के विद्वानों से पूछा किंतु रक्षाबंधन की भाई-बहन से सम्बंधित कहीं कोई बात नजर नहीं आती। जैनमत के अनुसार देखें, तो एक सप्ताह से राजा बलि द्वारा अकंपनाचार्यादि 700 दिगम्बर भावलिंगी संतों पर हस्तिनापुर के पास एक जंगल में भयंकर उपसर्ग किया गया, मुनिराजों के चारो तरफ भयंकर अग्नि जलवाई जि...