संघर्ष भरे जीवन में, खुशियां बांटने वाले पिता है।।
में दूर हूं पापा आपसे, पर आप मेरे पास हो।
मेरे जीवन की हर याद में आप सबसे ख़ास हो।।
मेरा पूरा जीवन मुझे साफ नजर आता है।
लेकिन हर कामयाबी के पीछे,
आपका हाथ नजर आता है।।
जीवन मुझे देकर मुझे पढ़ना सिखाया।
और हर समस्या से लढ़ना सिखाया।।
दिन हो या रात आप नहीं देखते है।
बस हमारे सपने हर कीमत पर पूरे करते है।।
में जानता हूं आप कुछ कहते नहीं है।
पर आपने हमारे लिए बहुत सपने देखे है पापा।।
में जानता हूं आप चाहते है, में खुश रहूं।
बड़ा आदमी बनू गाड़ी बंगले में रहूं।।
नौकर - चाकर की फौज मेरे साथ हो।
सोसायटी में मेरा भी बड़ा नाम हो।।
में जानता हूं आप ये सपने पूरे कर सकते है।
पर क्या करें में आपकी बात ही नहीं मानता पापा।।
में आपकी बात नहीं मानता,
आप फिर भी मेरे साथ है पापा।
में अच्छा बेटा नहीं हूं,
आप फिर भी मेरे साथ है पापा।।
में आपको कितना दुःख देता हूं,
पर तब भी आप मेरे साथ है पापा।
में तो खुश रहूंगा ही न,
क्यूंकि सर पर आपका हाथ है पापा।।
ये जगत स्वार्थी है, यहां कोई किसी की नहीं सुनता है।
अपने प्रयोजन के लिए, पुत्र पिता को भी दुःख देता है पापा।।
मैने जो भी मांगा, आपने वह सब मुझे दिया।
में जो बनना चाहता था,
न चाहकर भी आपने मुझे बनाया पापा।।
में जानता हूं मेरी बातो से आप दुःखी होते है।
इस बात से मुझे भी दुःख होता है पापा।।
पर आपके जन्मदिवस पर ये प्रण है मेरा।
में अब इन दु:खो का अन्त करूंगा पापा।।
जैसे आपको मैने हमेशा दुःख दिया है।
अब आगे और माता-पिता को दुःखी नहीं करूंगा पापा।।
लोक में जन्मदिवस पर उपहार दिया जाता है।
पर में आज भी आपसे मांगूंगा पापा।।
मेरा सपना है मुझे रत्नत्रय चाहिए।
बस उसके लिए आपका आशीर्वाद चाहिए पापा।।
मेरा सपना है मुझे रत्नत्रय चाहिए।
बस उसके लिए आपका आशीर्वाद चाहिए पापा।।
दोहा
नेहा, विनय, सम्भव ऋणी है आपके,
शीश झुकाते है, चरणों में आपके।
आशीर्वाद हमें देना, कुछ ऐसा कर जाएं,
जन्म-मरण का अन्त कर, भव से तिर जाएं।।
Bahut hi sundar. Kavita banai hai .pratyek bete ki taraph se pratyek papa ko samarpit ho 👌👌👏👏🙏🙏🙏😊
ReplyDeleteजी धन्यवाद 😊🙏
Delete